तेजस ख़बर

फफूंद माइटी लायंस ने रशियन फाइटर को 8 विकेट से व डीटैक वॉरियर्स ने दिल्ली पिज़्ज़ा स्ट्राइकर को 41 रनों से हराया

फफूंद माइटी लायंस ने रशियन फाइटर को 8 विकेट से व डीटैक वॉरियर्स ने दिल्ली पिज़्ज़ा स्ट्राइकर को 41 रनों से हराया

फफूंद माइटी लायंस ने रशियन फाइटर को 8 विकेट से व डीटैक वॉरियर्स ने दिल्ली पिज़्ज़ा स्ट्राइकर को 41 रनों से हराया

दिबियापुर (औरैया )। आईपीएल की तर्ज पर दिबियापुर में चल रही डीपीएल के छठवें दिन दो लीग मैच हुए पहले मैच में फफूंद माइटी लायंस ने रशियन फाइटर को 8 विकेट से हराया जबकि दूसरे मैच में डीटैक वॉरियर्स ने दिल्ली पिज़्ज़ा स्ट्राइकर को 41 रनों से हराया ।शुक्रवार सुबह डीपीएल 2 के दसमे लीग मैच में फफूंद माइटी लायंस के कप्तान राहुल राजपूत ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया रशियन फाइटर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर 7 विकेट होकर 119 रन बनाए टीम की ओर से सर्वाधिक रिहान कश्यप उर्फ हनी ने 34 गेंद पर 71 रन बनाए जिसमें शानदार 8 छक्के लगाए क्षेत्र रक्षण कर रही फफूंद माइटी लाइंस की ओर से अमित दीक्षित ने तीन ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिए। दिए लक्ष्य को पीछा करने उतरी राहुल राजपूत की टीम फफूंद माइटी लाइंस ने 10.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया |

यह भी देखें : फतेहपुर में अंग्रेजी शराब बरामद,दो गिरफ्तार

फफूंद माइटी लायंस के बल्लेबाज मुख्तार ने 12 गेंद पर 33 रन ताबड़तोड़ तथा सुमित ने 29 गेंद पर 41 रन बनाए रशियन फाइटर की ओर से बोलिंग करते हुए अमन राजपूत तथा हनि कश्यप ने एक-एक विकेट लिए. दोपहर की लीग मैच का मैच 11 डीटैक वॉरियर्स तथा दिल्ली पिज़्ज़ा स्ट्राइकर के मध्य खेला गया डीटैक वॉरियर्स के कप्तान प्रिंस गौतम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। प्रिंस गौतम के नेतृत्व में बल्लेबाजी करने उतरी डीटैक वॉरियर्स ने 15 ओवर में पांच विकेट पर 179 रन बनाए. टीम की ओर से विवेक कुमार उर्फ विक्का 26 गेंद पर 59 रन जिसमें छह छक्के तथा प्रज्वल यादव ने 20 गेंद पर ताबड़तोड़ 50 रनों की पारी खेली जिसमें तीन अविश्वसनीय छक्के शामिल रहे क्षेत्र रक्षण कर रही |

यह भी देखें : इटावा में शादी के लिए किया गया एग्रीमेंट बना चर्चा का विषय

दिल्ली पिज़्ज़ा स्ट्राइकर की ओर से पृथ्वी यादव ने तीन ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए बाद में बल्लेबाजी करने होती दिल्ली पिज़्ज़ा स्ट्राइकर 14.5 ओवर में 13 रनों 138 रनों पर आल आउट हो गई टीम की ओर से सर्वाधिक रन अभिषेक कुमार 17 गेंद पर 33 तथा सत्यम पाल ने 24 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली क्षेत्र रक्षण कर रही डीटैक वॉरियर्स की ओर से निखिल दीक्षित उर्फ पुली ने 2.5 ओवर में 23 रन लेकर तीन विकेट तथा विवेक कुमार विक्का ने 2 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए डीटैक वॉरियर्स के कप्तान प्रिंस गौतम ने शानदार तीन कैच लिए. फफूंद माइटी लाइंस के खिलाड़ी अमित दीक्षित तथा डीटैक वॉरियर्स के विवेक कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल यादव तथा सौरभ खन्ना द्वारा दिया गया। आज एक मुकाबला विजन 11 तथा रशियन फाइटर के मध्य होगा।

Exit mobile version