Tejas khabar

सैफई यूनिवर्सिटी में पीजी छात्र छात्राओं को मिलेगी बेहतर मैस सुविधा

सैफई यूनिवर्सिटी में पीजी छात्र छात्राओं को मिलेगी बेहतर मैस सुविधा
सैफई यूनिवर्सिटी में पीजी छात्र छात्राओं को मिलेगी बेहतर मैस सुविधा

इटावा।सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई के स्वामी विवेकानन्द पीजी छात्रावास के नये काॅमन हाॅल एवं मेस ‘‘डाक्टर्स आर्केड‘‘ का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजकुमार ने किया।

इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर डॉ राजकुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द पीजी छात्रावास में नये काॅमन हाॅल एवं मेस ‘‘डाक्टर्स आर्केड‘‘ के बन जाने से छात्रावास में रहने वाले सभी पीजी छात्र-छात्राओं को बेहतर मेस सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान चिकित्सकों की जिम्मेदारियों में बेहद इजाफा हुआ है। समय से कोविड मरीजों को इलाज देने के साथ नियमित मरीजों की चिकित्सा की जिम्मेदारी को भी विश्वविद्यालय के चिकित्सक गंभीरता से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डाक्टर्स आर्केड उन सभी डाक्टर्स को समर्पित है जिन्होंने कोरोना महामारी में लोगों का इलाज करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।

यह भी देखें : बीजेपी एमएलए पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा की सपा में जुड़ने की कवायद

चीफ वार्डन डॉ नरेश पाल सिंह ने बताया कि डाक्टर्स आर्केड का विचार यूनिवर्सिटी की रेजीडेन्ट डाक्टर एसोशिएसन द्वारा कुलपति के समक्ष रखा गया जिसमें छात्रावास में एक ऐसी जगह की जरूरत महसूस की गयी जहाॅ डाक्टर अपने साथी डाक्टरों के साथ बैठकर बातचीत करने के साथ  खेल सक तथा टीवी देखते हुए अपने तनाव दूर कर सकें। इस विचार को कुलपति द्वारा स्वीकार कर लिया गया।

इस अवसर पर डीन स्टूडेन्ट्स वेलफेयर डॉ आलोक दीक्षित, चिकित्सा अधीक्षक डॉ आदेश कुमार, चीफ वार्डन डॉ नरेश पाल सिंह, छात्रावास वार्डन डॉ संजय, डॉ सीमा दयाल, डॉ ममता, डॉ अनामिका, रेजिडेन्ट डाक्टर एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉ अभिनव, उपाध्यक्ष डॉ मेघा, कोषाध्यक्ष डॉ देवेश एवं पीजी छात्र डॉ मुदित, डॉ दिव्यता, डॉ पूजा, डॉ कंचन आदि उपस्थित रहे

यह भी देखें : थाना अकबरपुर पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा कर 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

Exit mobile version