जेनेवा । ब्रिटेन में एक अध्ययन के प्रारंभिक परिणाम से पता चला है कि कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खिलाफ फाइजर और एस्ट्राजेनेका टीके कम प्रभावी हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यह जानकारी दी है।
ब्रिटेन के चिकित्सा वैज्ञानिकों की एक टीम ने ‘ओमिक्रॉन के खिलाफ कोविड 19 टीकों की प्रभावशीलता’ को लेकर अध्ययन किया है।
डब्ल्यूएचओ ने इस अध्ययन के संदर्भ में कहा, “इंग्लैंड में किए गए अध्ययन से पता चलता है कि कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ओमिक्राेन के खिलाफ फाइजर बायोएनटेक-कॉमरनेटी या एस्ट्राजेनेका-वैक्सजेवरिया टीके कम प्रभावी हैं।”
चीन के शिनजियांग से आयात पर पाबंदी लगाने वाले विधेयक को अमेरिकी सदन की मंजूरी