बाबरपुर में चोरी की बिजली से चल रहा था पेट्रोल पंप, मुकदमा दर्ज

औरैया

बाबरपुर में चोरी की बिजली से चल रहा था पेट्रोल पंप, मुकदमा दर्ज

By Tejas Khabar

June 12, 2024

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कस्वा बाबरपुर के मोहल्ला शांतिनगर में स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर विधुत चोरी करते हुए पकड़ा गया। पेट्रोल पंप संचालक चोरी की बिजली से पेट्रोल पंप का संचालन कर रहा था। विधुत टीम की टीम ने पेट्रोल पंप संचालक सहित पांच लोगो के खिलाफ एंटी पॉवर थेफ्ट भगौतीपुर में विधुत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।

यह भी देखें : एक दिन पहले रिटायर होने वाले कर्मचारियों को मिलेगा वेतन वृद्धि का लाभ

उपखंड अधिकारी अजीतमल राहुल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता अजीतमल धीरेंद्र प्रताप और अवर अभियंता चपटा कृष्ण कुमार राठौर की टीम ने क्षेत्र के मुरादगंज हाईवे पर जलूपुर के पास कृष्णा ढाबा पर चेकिंग के दौरान ढाबा संचालक को मीटर के पहले कट लगाकर चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा। वही बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला शांति नगर में इंडियन ऑयल पंप श्री आटो मोबऑयल के संचालक को मीटर के अतिरिक्त कटिया डालकर चोरी की बिजली से पेट्रोल पंप का संचालन करते हुए पकड़ा तथा अजीतमल कस्बे के मोहल्ला आजादनगर में एक बर्फ फैक्ट्री में भी बिजली चोरी करते हुए पकड़ा।

यह भी देखें : सूरजमल ने 12 जून 1761 में आगरा और लालकिला पर किया था कब्जा

उप खंड अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प संचालक श्री आटो मोबऑयल c/o श्याम सुंदर निवासी शांतिनगर बाबरपुर, कृष्णा ढाबा के उपयोगकर्ता रानी पत्नी अरविंद कुमार निवासी जलूपुर अजीतमल , आइस क्रीम फैक्टी के संचालक शैलेंद्र कुमार पुत्र चतुर नारायण निवासी आजादनगर अजीतमल के साथ श्री मती कौमेश पत्नी राजेंद्र सिंह और संजय सिंह पुत्र रविंद्र सिंह निवासी आजादनगर अजीतमल के खिलाफ एंटी पॉवर थेफ्ट भगौतीपुर में विधुत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। वही चेकिंग अभियान में अनुज पाठक , शैलेंद्र कुमार , अनुज पोरवाल , आजाद आदि विधुत कर्मी मौजूद रहे।