Home » जिले में 28 केंद्रों पर शुरू हुई पीईटी परीक्षा

जिले में 28 केंद्रों पर शुरू हुई पीईटी परीक्षा

by
जिले में 28 केंद्रों पर शुरू हुई पीईटी परीक्षा

जिले में 28 केंद्रों पर शुरू हुई पीईटी परीक्षा

  • केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर से हुई जांच

औरैया। आज से दो दिन चलने वाली पीईटी परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा है। जिले में 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 52 हजार 128 अभ्यर्थी परीक्षा देगे। शनिवार को सभी केंद्रों पर परीक्षा बहुत सख्ती के साथ शुरू हुई। केंद्र के बाहर जबरदस्त चेकिंग हुई इसके अलावा मेटल डिडेक्टर से भी जांच की गई।। जिला प्रशासन की टीम भी लगातार फर्राटा भर रही है। सुबह से भारी वाहन रोक दिए गए हैं और केंद्रों के आस पास बाजार बंद रहे । पीईटी परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने जबरदस्त तैयारी कर ली थी।

यह भी देखें : खेत में मिला युवक का शव, युवक की हुई शिनाख्त

परिक्षा में 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 35 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि रिजर्व में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व 8 स्टैटिक मजिस्ट्रेट रखे गए हैं। रात भर से स्टेशन से लेकर सड़क तक में जगह नहीं थी। जिले के अभ्यर्थियों का सेंटर आगरा बनाया गया है तो यहां से जाने वाले छात्रों की संख्या भी खूब रही। शनिवार सुबह शुरू हई परीक्षा के लिए केंद्रों पर जबरदस्त सख्ती बरती गई। गेट पर सघन तलाशी के साथ ही मेटल डिडेक्टर से भी चेक किया गया। सभी को सैनेटाइज भी किया गया।

सड़कों पर अनावश्यक आवाजाही रुकी 28 केंद्रों पर सख्ती के साथ परीक्षा शुरू हो गई है। सुबह से भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। इसके साथ ही बाजार भी बंद है। सड़कों पर अनावश्यक आवाजाही रुकी है।डीएम, एसपी से लेकर अन्य अधिकारी भी केंद्रों पर पहुंच रहे है। इससे पूर्व रात्रि में फफूंद स्टेशन पर छात्रों की भारी भीड़ को देखते हुए एसपी चारु निगम ने देर रात्रि स्टेशन पर पहुंचकर आरपीएफ,जीआरपी,स्थानीय पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश दिए थे। वही अभ्यर्थियों के आने जाने की सुविधा के लिए जगह जगह स्कूल के मैप की होर्डिंग भी लगाई गई है जिससे कोई असुविधा न हो।

यह भी देखें : ‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’ अभियान के अन्तर्गत हुई भाषण प्रतियोगिता

व सड़को पर यातायात के सिपाही भी लगे है ताकि जाम की स्थित न उत्पन्न हो। वही पीईटी परीक्षाओं में आने जाने वाले विद्यार्थियों के यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा रेलवे स्टेशन से समन्वय स्थापित कर 2 स्पेशल ट्रेनो की व्यवस्था की है जो रेलवे स्टेशन फफूंद से आगरा जाने के लिये रूकेगी जो कानपुर से होते हुये हुये फफूंद स्टेशन समय करीब 14.30 बजे आयेगी दूसरी ट्रेन प्रयागराज से फफूंद स्टेशन समय करीब 14 बजे रूकेगी । तथा दोनो ट्रेने आगरा से फफूंद वापस आयेगी ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News