Permission for home isolation in the state, committee formed

लखनऊ

प्रदेश में होम आइसोलेशन की मिली अनुमति, कमेटी का किया गया गठन

By

July 20, 2020

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बड़ी संख्या में कोविड-19 के लक्षण रहित संक्रमित लोग बीमारी को छुपा रहे हैं जिससे संक्रमण बढ़ सकता है इसके दृष्टिगत राज्य सरकार एवं निर्धारित प्रोटोकॉल के अधीन शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति देगी। रोगी और उसके परिवार को होम आइसोलेशन के प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा।

सीएम ने यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को लागू करने के साथ-साथ लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में सतत जागरूक किया जाए। इस संबंध में एक व्यापक जागरूकता अभियान संचालित किया जाए। जागरूकता अभियान में प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया सहित बैनर, होर्डिंग पोस्टर, तथा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाए। उन्होंने मास्क के अनिवार्य रूप से उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश दिए।

यह भी देखें…2 दिन पूर्व आपसी विवाद के चलते 7 लोग हुए घायल

सीएम ने कहा बेहतर इम्यूनिटी, कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी है। इस संबंध में भी जनता को जागरुक किए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को आरोग्य सेतु एप तथा आयुष कवच कोविड-19 डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए जनता को यह भी बताया जाए कि आयुष कवच कोविड-19 द्वारा प्रदान की गई जानकारी को अपनाकर इम्यूनिटी में वृद्धि की जा सकती है।

यह भी देखें…औरैया से लापता प्रोपर्टी डीलर मथुरा में मिला

कहा की डोर टू डोर सर्वे एक आवश्यक प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत मेडिकल स्क्रीनिंग के माध्यम से कोविड-19 के रोगियों को चिन्हित करने में बड़ी सहायता मिल रही है उन्होंने इस कार्य को सतत जारी रखे जाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना के दृष्टि से संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों को रैपिड एंटीजन टेस्ट के द्वारा जांच की जाए उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के संबंध में जनपद स्तर पर आईएमए तथा नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाए।

यह भी देखें…कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिये दिल्ली एम्स ने 100 लोगों को बुलाया, 1800 ने आवेदन किया

सीएम ने निर्देश दिए कि कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दर को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रभावी कार्रवाई करें संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग प्रत्येक दशा में की जाए। उन्होंने जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, बस्ती, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, बलिया, झांसी, मुरादाबाद एवं वाराणसी में चिकित्सकों की विशेष टीम भेजने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया उन्होंने कहा कि इन जनपदों में नोडल अधिकारी भी टीम के साथ मौजूद रहेंगे।

यह भी देखें…गैंगस्टर विकास दुबे को एक दिन पहले जय बाजपेई ने पहुंचाए थे कारतूस व नगदी, हुई गिरफ्तारी