कलक्टरी रोड चौराहा पर लीकेज हुई जलापूर्ति लाइन
दिबियापुर। नगर के कलक्टरी रोड चौराहा पर सोमवार रात टोरटं गैस के हो रहे काम से नगर पंचायत की मुख्य जलापूर्ति लाइन लीकेज हो गयी जिससे भगवतीगंज और नहर पार के क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ठप हो गयी l भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिये काफी परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं नगर पंचायत द्वारा प्रमुख स्थानों पर लगाये गये वाटर कूलरों में पानी न पहुॅचने से दिनभर राहगीर भी प्यासे परेशान होते रहे। जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र में टोरंट गैस कम्पनी पीएनजी उपभोक्ताओं के घरों तक भूमिगत गैस की लाइन बिछाने का काम कर रही है।
यह भी देखें : शातिर किस्म का अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा बरामद
जल्दबाजी में काम करने के चलते नगर पंचायत की पाइप लाइन लीकेज हो जाती है। मंगलवार को हुई लीकेज भी इसी लापरवाही का काम है। जलापूर्ति ठप होने की जानकारी होने पर सभासद राजीव शर्मा लीकेज वाले स्थान पर पहुॅचे तथा मामले की सूचना नगर पंचायत प्रशासन को दी। शाम तक जब गैस लाइन बिछाने वाली कार्यदायी संस्था ने पानी की लाइन का लीकेज ठीक नहीं किया तब नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने नगर पंचायत के प्लम्बरों को जल्द लाइन दुरस्त करने को आदेशित किया। देरशाम नगर पंचायत के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लीकेज ठीक करने का काम शुरू कर दिया।उन्होंने बताया बुधवार सुबह तक जलापूर्ति शुरू होने की उम्मीद है।