Site icon Tejas khabar

मिशन शक्ति के तहत लोगो को किया गया जागरूक

मिशन शक्ति के तहत लोगो को किया गया जागरूक

मिशन शक्ति के तहत लोगो को किया गया जागरूक

औरैया । रविवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशानुसार जनपद मे महिला बीट के माध्यम से संचालित किये जाने वाले अभियान के अन्तर्गत कम्युनिटी पुलिसिगं एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” के माध्यम से आउटरीच प्रोग्राम में जनपद के समस्त थानो की महिला बीट अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा बीते 21 अगस्त से अभियान चलाया जा रहा है |

यह भी देखें : बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हफ्ते में दो दिन करेंगे फील्ड विजिट

जिसके अन्तर्गत गठित टीमों द्वारा यौन अपराध से सम्वन्धित पीङिताओ से मिलकर उनकी आवश्यक काउन्सलिग की गयी तथा सादे कपङो मे रहकर डिकाय आपरेशन के तहत महिलाओ एवं छात्राओ के साथ छेङखानी करने वाले अभियुक्तो को चिन्हित कर चेतावनी /काउन्सलिंग की गयी एवं निराधोत्मक कार्यवाही की गयी एवं गांव गांव जाकर जन चौपाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा योजनाओ एवं आवश्यक हेल्पलाइन नम्बरो 1090/112/1076/1930/108/102 आदि की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया गया तथा अपील की गई ।

Exit mobile version