Home » अन्य प्रदेशों में फसे लोगों को रोडवेज बसों से लाया गया

अन्य प्रदेशों में फसे लोगों को रोडवेज बसों से लाया गया

by
PHOTO BY, TEJAS KHABAR

औरैया जिले मे अन्य प्रदेशों में फसे लोगों को सरकार ने बार्डर से अपनी रोडवेज बसों से बुलाया है…लॉक डाउन में फसे लोगों की माने तो कितनी मुश्किलें झेलते हुए पहुँच पाए है… पंजाब ,हरियाणा से यह लोग औरैया कैसे पहुंचे आप भी इनकी आप बीती सुनकर हैरान रह जाएंगे…यह 45 लोग जिसमें महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं। अमृतसर से एवं हरियाणा से आये लोगो ने तेजस खबर को बताया की कितनी मुश्किलों का सामना करते हुए वह लोग औरैया पहुंचे है….

यह वो 45 लोग है।जिनके पास अब कोई विकल्प नही वचा था।सिवाय घर के…. उत्तर प्रदेश की सरकार इनके काम आई जिसने समझा इन लॉक डाउन में फसे लोगो का दर्द और पहुँचा दिया मंजिल तक ।जी हां यह सब उन लम्हों को याद करते नहीं भूलते।कोरोना संक्रमण की बजह से कितनी परेशानी झेलनी पड़ी।

वहीं दिल्ली में एक्सपोर्ट कंपनी में काम करने बाली लड़कियों ने बताया की फेक्ट्री बन्द होने के बाद मकान मालिक ने राशन देना बंद कर दिया था। फिर हम लोग पैदल ही निकल लिए उसके बाद गुड़गांव में रोक लिया गया जहां पर हम लोगो को एक महीना रखा गया.. जब सरकार ने बसे चलाई तब हम लोग पहले मथुरा कोशी कला आये फिर रोडवेज की बसों से औरैया अनन्त राम टोल पर लाया गया।हम लोगो को यहां कोई परेशानी नही हुई…सभी तरह से खाने की व्यवस्था है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News