Tejas khabar

सपा,बसपा और निर्दल के दलदल में जनता कमल खिलाये: निरहुआ

सपा,बसपा और निर्दल के दलदल में जनता कमल खिलाये: निरहुआ

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में निकाय चुनाव के प्रथम चरण प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को भोजपुरी अभिनेता और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि सपा, बसपा और निर्दल के दलदल में कमल खिलाये। गौरीबाजार और रुद्रपुर नगर पंचायत में रोड शो कर निरहुआ ने भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।

यह भी देखें : यूपी में अभी बरसेंगे बदरा,ओलावृष्टि के भी आसार

उन्होने कहा “ सपा,बसपा और निर्दल ये सभी दलदल है और इस दलदल में आपको कमल खिलाना है,क्योंकि कमल मोदी और योगी की पहचान है। इस कमल को खिलाने की ताकत ही है कि कश्मीर से 370 हटी,राम मंदिर बन रहा है, घर-घर मुफ्त राशन,मुफ्त इलाज,मुफ्त शिक्षा तथा माफिया मिट्टी में मिल रहे और बाबा का बुलडोजर पूरी गति से दौड़ रहा है। ”

Exit mobile version