Home » 18 से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगना शुरू

18 से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगना शुरू

by
18 से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगना शुरू

18 से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगना शुरू

  • ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ पर चलेगा 75 दिन का विशेष टीकाकरण अभियान

औरैया । कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बूस्टर डोज (प्रिकॉशन) लगाने की मुहिम शुरू हो गयी है। इसी क्रम में शुक्रवार को जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में 18 वर्ष से 59 वर्ष तक के लोगों बूस्टर डोज (प्रिकॉशन) निःशुल्क लगनी शुरू हो गई है। पहले दिन 5 बजे तक 207 लोगोँ ने प्रिकॉशन डोज लगवाई। कोविड टीका की एहतियाती खुराक 59 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पहले से नि:शुल्क उपलब्ध थी |

यह भी देखें: 11 से 17 अगस्त 2022 तक मनाया जायेगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम – अपर जिलाधिकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे सरकार के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक मुफ्त सतर्कता डोज अभियान चलाया जाएगा। कोविड की एहतियाती खुराक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू हुआ है। अभी तक जनपद में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 59 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पहले से निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लग रही थीं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.राकेश कुमार ने बताया कि बूस्टर डोज के लिए कोविशील्ड के 21480 और कोवैक्सीन के 17500 डोज उपलब्ध हैं। इसके अलावा 12 से 14 साल के बच्चों को लगाई जाने वाली कार्वोवैक्स वैक्सीन के 11520 डोज उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे हुए छह महीने हो चुके हैं, उन्हें ही यह बूस्टर डोज लग सकेगी। उक्त व्यवस्था अगले 75 दिनों तक प्रभावी रहेगी।

यह भी देखें: गुरु की कृपा से शिष्य का मार्ग आसान होता है – जिलाधिकारी औरैया

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News