Site icon Tejas khabar

निशुल्क हड्डी जाँच शिविर में लोगों ने कराई जांच, लिया परामर्श

निशुल्क हड्डी जाँच शिविर में लोगों ने कराई जांच, लिया परामर्श

निशुल्क हड्डी जाँच शिविर में लोगों ने कराई जांच, लिया परामर्श

औरैया। अग्रवाल हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के तत्वावधान में नि:शुल्क ब्लड टेस्ट, विटामिन व हड्डी की बीएमडी जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर अपनी जांच कराई। इस दौरान नगर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवम अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ शिविर में आने वाले लोगों की जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शिवम अग्रवाल ने बताया कि जरूरतमंद लोगों के लिए समय समय उनके द्वारा शिविर का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने व उन्हें चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता है।

यह भी देखें : अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति के संयुक्त तत्त्वाधान में चल रहे विज्ञान जागरूकता पखवाड़ा में जैतपुर में महिलाओ ने निकाली रैली

उन्होंने कहा कि अक्सर लोग हड्डी के रोगों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। अगर शुरुआत में उनकी पहचान हो जाए तो हालात गंभीर होने से रोके जा सकते हैं। मौजूद हालात में प्रत्येक व्यक्ति में विटामिन डी की कमी रहती है, जिसके कारण हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और उनमें दर्द रहने लगता है। हड्डियों की बीमारी से बचने के लिए जरूरी है कि लोग खानपान में लापरवाही न बरतें और समय-समय पर चेकअप करवाते रहें। इस दौरान अस्पताल प्रशासन की ओर से वागीश अग्रवाल, मुलायम सिंह सहित बड़ी संख्या में मरीज मौजूद रहे।

Exit mobile version