Home » मुझसे तो लोग नाली और खड़ंजा भी ठीक कराने के लिये कहते हैं: स्मृति

मुझसे तो लोग नाली और खड़ंजा भी ठीक कराने के लिये कहते हैं: स्मृति

by
मुझसे तो लोग नाली और खड़ंजा भी ठीक कराने के लिये कहते हैं: स्मृति

अमेठी । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरूवार को कहा कि जनसेवा के किसी भी काज को वह छोटा नहीं समझती और पूरी संजीदगी से उसका निदान करती हैं। श्रीमती ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत में कहा “ लोगों को भ्रम होता है कि सांसद होने का मतलब बड़े-बड़े प्रोजेक्ट का फीता काटना है। अमेठी में लोग मुझे नाली साफ करवाने और खडंजा ठीक करवाने के लिए भी कहते है और मुझे यह काम करने में भी गौरव की अनुभूति होती है। लोग जानते हैं कि उनकी सांसद किसी भी काम को छोटा नहीं समझती है।”

यह भी देखें : प्रोजेक्ट नई किरण की टीम ने पांच परिवारो को आपस में मिलवाया

उन्होंने पत्रकारों से कहा “ आपने अभी अमेठी में मेरे साथ गांव गांव घूमा है। आपने देखा होगा कि यहां पर जनता की मुझसे दो-तीन चीजों की ही मांग करती है। दीदी आपने अस्पताल बनवा दिया। बाईपास बनवा दिया । दीदी नाली भी साफ करवा दीजिए। इस आत्मीयता से तो केवल घर के लोगों से ही कहा जाता है। यहां तो हम नाली भी साफ करवा रहे हैं ।खड़ंजा थोड़ा सा उखड़ा है उसको भी ठीक करवा रहे हैं। ”

यह भी देखें : तीन दिनों लापता किशोर का सुराग नहीं

ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की तरफ से मिल रही चुनौतियों के सवाल पर उन्होंने कहा “ 140 करोड़ का देश है। इतना तो सत्य है कि चुनौतियां तो आएंगी जाएंगी। यही हमारी दिनचर्या का अभिन्न अंग है। मुझे इस बात का संतोष है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरे आंचल कुल को विश्वास है कि हमारी जनप्रतिनिधि हमारी सांसद किसी भी काम को छोटा नहीं मानेगी।” गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र में गांव गांव जाकर लोगों से मिल रही हैं उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रही हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News