अयाना। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने गुरुवार देर शाम को कस्बा सेंगनपुर में पीस कमेटी बैठक आयोजित की। थाना प्रभारी ने कहा कि आगामी त्योहार गणेश चतुर्थी व बारावफात के त्योहार को दो समुदाय के लोग शांति पूर्वक मनाएं। कहा कि पंड़ाल में गणेश प्रतिमा स्थापित करने के लिए पहले से ही प्रशासन से अनुमति ले लें।
साथ ही बारावफात का जुलूस भी अपने तय रूट पर ही निकालें। त्योहारों को लेकर किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट न करें और शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। जिससे उनपर कड़ी कार्रवाई की जा सके। इस दौरान दोनों समुदाय के धर्म गुरु व संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।