Home » पीसीएस परीक्षा परिणाम : प्रयागराज के भाई बहन बने एसडीएम

पीसीएस परीक्षा परिणाम : प्रयागराज के भाई बहन बने एसडीएम

by
पीसीएस परीक्षा परिणाम : प्रयागराज के भाई बहन बने एसडीएम

पीसीएस परीक्षा परिणाम : प्रयागराज के भाई बहन बने एसडीएम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सबसे प्रतिष्ठित मानी गयी राज्य सिविल सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2021 के परिणाम में इस बार शीर्ष दस सफल अभ्यर्थियों में टॉपर सहित दो अभ्यर्थी प्रतापगढ़ के निवासी हैं। वहीं, प्रयागराज के भाई बहन की जोड़ी ने भी शीर्ष 15 में जगह बनाकर जिले का जलवा बरकरार रखा। गौरतलब है कि प्रयागराज स्थित राज्य लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 का परिणाम बुधवार रात को घोषित किया। इसमें प्रतापगढ़ में मान्धाता के राजगढ़ निवासी अतुल कुमार सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, प्रयागराज में मेजा के रहने वाले विवेक सिंह को इस परीक्षा में 8वीं रैंक मिली है।विवेक की छोटी बहन संध्या सिंह ने 12वीं रैंक हासिल कर दोनों भाई बहन उपजिलाधिकारी पद के लिये चयनित होने का इतिहास रच दिया है। इस बार के परीक्षा परिणाम में दो छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनायी है। उन्नाव की सौम्या मिश्रा दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि उत्तराखंड में देहरादून की निवासी मल्लिका नैन ने दसवां स्थान प्राप्त किया है। टॉप टेन में उत्तराखंड के एक अन्य अभ्यर्थी चंद्रकांत बगोरिया, निवासी रुद्रपुर ने पांचवीं रैंक हासिल की है। उत्तर प्रदेश से बाहर के राज्य से परीक्षा में शामिल हुए दिल्ली के शशि शेखर तीसरे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने सातवीं रैंक हासिल कर टॉप टेन में जगह बनायी।

यह भी देखें: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी किए दीवाली पर पटाखों के प्रयोग को लेकर निर्देश

पीसीएस परीक्षा में प्रतापगढ़ के अमनदीप तीसरे स्थान पर रहे। गौरतलब है कि आयोग ने 12 जुलाई को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। इसमें विभिन्न प्रकार के 623 पदों के सापेक्ष 1285 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। साक्षात्कार में 1285 अभ्यर्थियों में से 1260 उपस्थित हुए थे। टॉप टेन में रैंकिंग पाने वाले जौनपुर निवासी निशांत उपाध्याय चौथे पायदान पर रहे, फतेहपुर के रहने वाले प्रवीण कुमार द्विवेदी ने छठवां स्थान और लखीमपुर खीरी के निवासी अमित सिंह ने नौवां स्थान प्राप्त किया है। 11वीं से 20वीं रैंक तक के सफल अभ्यर्थियों में छात्राओं का दबदबा रहा। इस वर्ग में छह छात्राओं ने बाजी मारी है। परीक्षा परिणा में 11वीं रैंकिंग सैयद सानिया सोनम अजाज ने और 12वीं रैंकिंग संध्या सिंह ने हासिल की है। इनके अलावा 15वें स्थान पर अंजलि सिंह, 18वें स्थान पर मसीहा नजम, 19वें स्थान पर अनुराधा रानी और 20वें पायदान पर पूर्वा ने उपजिलाधिकारी के पद पर चयनित होने में सफलता हासिल की है। इस वर्ग में परितोष मिश्रा 13वें स्थान पर रहे, राहुल द्विवेदी 14वें, अर्णव मिश्रा 16वें आरै दीपक माथुर 17वें स्थान पर रहे। इस परीक्षा परिणाम को लोक सेवा आयोग की अाधिकारिक वेबसाइट ‘ यूपीपीसीएस डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन ’ पर देखा जा सकता है।

यह भी देखें: मुलायम का निधन अतिदुखदायी, उप्र में रहेगा तीन दिन राजकीय शोक : योगी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News