औरैया। पीबीआरपी एकेडमी जसवंतपुर मुरादगंज में शुक्रवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पीबीआरपी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की समस्त टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में पीबीआरपी एकेडमी दिबियापुर की टीम विजेता हुई और पीबीआरपी एकेडमी जसवंतपुर की टीम उपविजेता घोषित हुई। खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि बृजेश यादव प्रधानाचार्य पंडित बाबूराम पाण्डेय इंटर कॉलेज मुरादगंज ने दीप प्रज्वलित कर किया।
यह भी देखें : धोखाधड़ी कर भूमि लेने व मतांतरण करने के मामले में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज, दो आरोपित गिरफ्तार
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम पाठक ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है और खेलों से आपसी प्रेम और सौहार्द भी बढ़ता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक इंजी. दिनेश पांडेय ने कहा कि हमें खेलों में हिस्सेदारी जरूर करनी चाहिए जीतना-हारना यह तो खेल के दो पहलू होते हैं हमें खेलों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, खेल हमें अनुशासन में रहना सिखाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकाएं मौजूद रहे।