Site icon Tejas khabar

यूपी के धान किसानों को 10145 करोड़ से अधिक का भुगतान

यूपी के धान किसानों को 10145 करोड़ से अधिक का भुगतान

यूपी के धान किसानों को 10145 करोड़ से अधिक का भुगतान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब तक सात लाख 37 हजार से अधिक किसानों से धान की खरीद हो चुकी है और इन्हें 10145 करोड़ से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। अधिकृत सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सामान्य धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपये व ग्रेड ए का समर्थन मूल्य 2203 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।

यह भी देखें : भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ संग सुनीं पीएम मोदी के मन की बात

अब तक 5160 से अधिक क्रय केंद्रों से धान की खरीद की गई है। सोमवार तक 4962313.13 मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीद हो चुकी है। इसमें 690480.74 मीट्रिक टन हाइब्रिड धान और कॉमन धान 4271832.38 मीट्रिक टन की खरीद हुई। यूपी के 7,37,629 किसान लाभान्वित हो चुके हैं। लक्ष्य के सापेक्ष 70.89 से अधिक धान क्रय किया जा चुका है। इस मद में किसानों को 10145.76 करोड़ रुपये का भुगतान हो गया है।

Exit mobile version