मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह का गाना ‘सातो बहिनिया अईल’ रिलीज हो गया है। आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है। इस मौके पर पवन सिंह मां दुर्गा की स्तुति में गाना ‘सातो बहिनिया अईल’ लेकर आये हैं। यह गाना यूट्यूब पर नंबर 4 पर ट्रेंड कर रहा है।यह गाना वेब म्यूजिक से रिलीज हुआ है। गाना ‘सातो बहिनिया अईल’ में पवन सिंह मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। इस गीत में पवन सिंह ने माता के रूप श्रृंगार का वर्णन अपनी मधुर वाणी में किया है।
यह भी देखें: कॉमेडी किंग के रूप में पहचान बनायी राजू श्रीवास्तव ने
पवन सिंह ने कहा कि शक्तिस्वरूपा मां जगदम्बा सबों का कल्याण करें। हम अपने इस गाने को माता रानी के चरणों में समर्पित करते हैं और उनके भक्तों से आग्रह है कि वे हमेशा अपना प्यार और आशीर्वाद बनाये रखें। गौरतलब है कि इस गीत को अरुण बिहारी ने लिखा है, संगीत दिया है छोटू रावत ने। वीडियो निर्देशक पवन पाल, संपादक अंगद पाल, कोरियोग्राफर गुलाम हुसैन हैं।