मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर देश दीवाना मोदी का गाना रिलीज किया है।
पवन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को बेहद खास बनाने के लिए अपने ऑफिसिल यूट्यूब चैनल पवन सिंह ऑफिसियल से है देश दीवाना मोदी का गाना रिलीज किया है। गाने के जरिए पवन सिंह ने नरेन्द्र मोदी के काम की सराहना की है। गाने के जरिये पवन सिंह ने नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाइयां भी दी है।
यह भी देखें : 400 करोड़ के क्लब में शामिल हुई शाहरूख खान की फिल्म जवान
पवन सिंह ने इस गाने को रिलीज करने से पहले अपने सोशल मीडिया हैडल पर गाने का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा ,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर पर हम सब के तरफ से एक सप्रेम भेट।
है देश दीवाना मोदी का के गीत विनय बिहारी ने लिखे हैं जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह ,शुभम राज वीडियो दीपांस सिंह हैं।