Home » बिग बॉस में दिखेगा पवित्रा पुनिया का जलवा, टिप-टिप बरसा पानी पर किया धमाकेदार डांस

बिग बॉस में दिखेगा पवित्रा पुनिया का जलवा, टिप-टिप बरसा पानी पर किया धमाकेदार डांस

by

मुम्बई: बिग बॉस सीजन 14 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं अभी से ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि बिग बॉस के घर का मेहमान आखिर कौन-कौन होगा हालांकि कुछ नाम लगभग फाइनल भी हो गया है। गौरतलब हो की 3 अक्टूबर यानी आज से ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) की शानदार शुरुआत होने वाली है। इस शो के लिए फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। वहीं ‘बिग बॉस’ के पिछले सीजन में खूब सुर्खियां बटोरने वाले कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया ‘बिग बॉस 14’ में एंट्री लेने जा रही हैं। पवित्रा पुनिया पिछले सीजन के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा की एक गर्लफ्रेंड है।

‘बिग बॉस 14’ की अनाउंसमेंट के साथ से ही पवित्रा का नाम चर्चा में है। पवित्रा पुनिया के साथ-साथ विवादों में रही राधे मां का भी नाम भी सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि बिग बॉस सीजन 14 में राधे मां भी एंट्री ले सकती हैं। हालांकि अभी राधे मां के नाम की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। राधे मां का नाम सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

अब जैसे-जैसे शो के प्रीमियर का वक्त नज़दीक आ रहा है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के नामों को लेकर भी खुलासा हो रहा है. ऐसे में अब पवित्रा पुनिया का एक धमाकेदार प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है, जिसमें वो सुपरहिट सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर अपने हुस्न का जलवा दिखा रही हैं। कलर्स नेम अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है पानी में आग लगाने कौन है आई सब के दिलों पर छा जाने। हालांकि इसमें पवित्र पुनिया का नाम नहीं लिखा है लेकिन वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि यह पवित्रा पुनिया ही है जो बिग बॉस 14 में धमाकेदार एंट्री लेने वाली है।

पवित्रा साल 2009 में रियलिटी शो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा वो टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में निधि के किरदार में भी दिखाई दी थी. साथ ही पवित्रा ‘होंगे जुदा न हम’, ‘कवच’ और ‘डायन’ जैसे सीरियल में भी काम कर चुकी हैं.

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News