- भाषायी एकता विषय पर संचालित पांच दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन
- कार्यशाला के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि तमिल के तुलसी कहे जाने वाले प्रख्यात तमिल और हिंदी के साहित्यकार डॉ एम गोविंदराजन
दिबियापुर। भाषा संगम एवं विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में भाषायी एकता विषय पर संचालित पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि तमिल के तुलसी कहे जाने वाले प्रख्यात तमिल और हिंदी के साहित्यकार डॉ एम गोविंदराजन ने भाषायी एकता के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का मार्ग प्रशस्त करने का आवाहन किया। तमिल के संगम साहित्य और भक्ति काल के हिंदी हिंदी साहित्य की तुलनात्मक व्याख्या करते हुए भावात्मक एकता पर बल दिया।
यह भी देखें : युवक को घेर कर रास्ते में जमकर मारा पीटा
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉक्टर के के गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यार्थियों को अधिक से अधिक भाषाएं सीखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हमें सभी प्रकार के भेदों को मिटाकर राष्ट्रीय एकता का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर इकरार अहमद ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में इस प्रकार की कार्यशालाएं निरंतर आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा जिनसे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और ज्ञान की नई शाखाओं की ओर बढ़ने के अवसर प्राप्त हों।
यह भी देखें : कुएँ में गिरकर सांड हुआ घायल ,अगिन्शमन दल व् पुलिस ने निकाला बाहर
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष दिनेश पालीवाल एवं कानपुर नगर के समाजसेवी उमेश कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ राकेश तिवारी ने किया। सभी अतिथियों द्वारा महाविद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों को पिछले 5 दिनों में तमिल भाषा सिखाने का प्रयास डॉक्टर एम गोविंदराजन द्वारा किया गया और इसकी परीक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।प्रथम पुरस्कार बी एड तृतीय सेमेस्टर की छात्रा प्रज्ञा पोरवाल और साक्षी तिवारी को प्राप्त हुआ जिन्होंने इस परीक्षा में 99% अंक अर्जित किए ।
यह भी देखें : डीएम ने किया शहीद स्थल के निर्माण कार्य का निरीक्षण
द्वितीय पुरस्कार बी एड थर्ड सेमेस्टर की छात्रा प्रज्ञा को मिला जिसने 98% अंक प्राप्त किए और तृतीय पुरस्कार बी ए थर्ड ईयर की छात्रा अंजली शुक्ला और बी एड तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अश्विनी गुप्ता को प्राप्त हुआ दोनों ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉक्टर श्री नंदन पांडे, डॉक्टर मोहित तिवारी ,यश कुमार , डॉक्टर गजेंद्र यादव, डॉक्टर विनीत त्रिपाठी, डॉ रोहित गुप्ता ,डॉ अनुज मिश्रा , डॉ संदीप ओमर,डॉ शुभा रानी गुप्ता ,डॉ महेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे ।