प्रशासनिक उपेक्षा के चलते जर्जर मार्ग पर गिरकर राहगीर होते है चुटहिल
औरैया। दिबियापुर में भले ही विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हों लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा एवं राजनेताओं में विकास की इच्छाशक्ति नहीं होने के चलते असेनी से बेला को जानेवाली सड़क अपनी बदहाली पर आसू बहा रहा है। जनपद औरैया को कन्नौज से जोड़ने वाली इस सड़क से हजारों लोग सफर करते हैं। दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। फिर भी किसी को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है।
यह भी देखें : युक्रेन से लौटे छात्रों की शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई
सड़क में जगह-जगह बने गढ्डे व उबड़-खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता को खुद बया करती है। सड़क जर्जर होने के कारण दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इस मार्ग में अक्सर हादसा भी होता रहता हैं, वहीं लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क मरम्मत का काम चलाऊ दिखावा कर जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली जाती है |
यह भी देखें : शताब्दी एक्सप्रेस से गाय कटने से 15 मिनट खड़ी रही ट्रेन
परंतु कुछ दिन बात स्थिति जस की तस हो जाती है। जिसका हर्जाना लोगों को अपनी जान की कीमत देकर चुकाना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क के पुनर्निर्माण की माग जोर शोर से नहीं उठाया। लेकिन उनकी आवाज सुननेवाला शायद कोई नहीं है। तभी तो इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह सड़क कोढ़ में खाज बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से जर्जर मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग की है।