Tejas khabar

नंदनकानन एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से यात्री रहे परेशान

नंदनकानन एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से यात्री रहे परेशान
नंदनकानन एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से यात्री रहे परेशान

अछल्दा। रेलवे स्टेशन पर हावड़ा दिल्ली अप रुट से गुजरने के बाद नंदनकानन एक्सप्रेस 2815 ट्रैन घसारा स्टेशन और साम्हो स्टेशन के बीच इंजन फैल हो गया।जिसके कारण उस पर सवार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।इंजन बदलने जे बाद नंदनकानन एक्सप्रेस को निकाला गया। इंजन फैल होने की वजह से पीछे से आ रही हावड़ा दिल्ली अप रुट पर स्वन्त्रता सेनानी एक्सप्रेस को अछल्दा रेलवे स्टेशन पर 12 बजकर 32 मिनट पर रोकी गयी।

यह भी देखें : विधान परिषद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत पर जश्न

जिससे काफी देर तक यात्रियों को जहा भारी गर्मी से झूझना पड़ा वही यात्रियों को अपने तय स्थान पर पहुँचने मे काफी देरी हुई । आगे खड़ी ट्रैन का फैल इंजन को बदल कर नया इंजन लगा कर लाइन क्लेयर किया गया 1 बजकर 18 मिंट पर स्वत्रंता सेनानी एक्सप्रेस को रवाना किया गया।

यह भी देखें : साठ फ़ीट गहरे कुएं में गिरा मोर रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला

Exit mobile version