अछल्दा। करवाचौथ के दिन ससुर से ग्रह कलेश के चलते महिला ने घर मे बताया कि थाने जा रहे तहरीर देने और ट्रेन से कटने के इरादे से राहगीरों ने महिला को बचाया। ट्रेन की हवा लगने से महिला हुई बेहोश आरपीएफ ने परिजनों को बुलाकर किया सुपुर्द। दिल्ली – हावड़ा रेल मार्ग पर दिन गुरुवार को दोपहर 11 बजक़र 40 मिंट बजे ससुर मानसिंह शाक्य से बहु पिंकी देवी से सुबह करीब 10 बजे दोनों में आपसी बहस हो गई बहस इतनी बढ़ गई कि महिला ने घर मे कहा कि थाने जा रहे है।
यह भी देखें : बेमौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत
रिपोर्ट करने के लिए लेकिन महिला का रास्ते मे दिमाग मे आत्महत्या करने की सोचने लगी। अछल्दा रेलवे क्रॉसिंग 13 बी गेट पर ट्रेक के सामने खड़ी हो गई लेकिन निकल रहे राहगीरों ने महिला को ट्रेक से खींच लिया लेकिन महिला बेहोश हो गई। वही गेटमैन ने आरपीएफ को सूचना दी आरपीएफ सन्त कुमार शर्मा ने महिला से पूछताछ की तो बताया कि ससुर से कहा सुनी हो गई और पति अवनीश शाक्य शटरिंग लगाने गए थे वही परिवारीजनों को बुलाकर महिला को सुपुर्द कर दिया।