फर्रुखाबाद। जनरल कोच से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब खानपान और पेयजल के लिये प्लेटफार्माे पर लंबी लाइन नहीं लगानी होगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने फर्रुखाबाद जंक्शन समेत विभिन्न स्टेशनों पर लंबी दूरी वाली ट्रेनों के सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच के यात्रियों के लिए, जनता मिल, इकोनामी मिल तथा पानी के स्टाल लगाने का फैसला किया है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल रेल प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रेल प्रशासन द्वारा लंबी दूरी की ट्रेनों से सफर करने वाले, सामान्य श्रेणी के यात्रियों को सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा अनुभव कराने के लिये यह,प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं।
यह भी देखें : चोरों ने मकान में धावा बोल नगदी जेवरात समेत हजारों का माल चुराया
इस योजना के तहत, रेल यात्रियों को गुणवत्ता युक्त स्वच्छ एवं ताजा नास्ता, भोजन एवं पानी, आसानी उपलब्ध कराने के लिये पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर जनता मिल, इकोनामी मिल एवं पानी के स्टाल लगाया जा रहे है। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा, सीवान, देवरिया सदर, मऊ, भटनी, कप्तानगंज, वाराणसी सिटी, बनारस, बलिया, गाजीपुर सिटी, आजमगढ़, कासगंज, पीलीभीत, कन्नौज, फर्रूखाबाद, फतेहगढ़, काशीपुर, बरेली सिटी, बरेली, लालकुंआ, काठगोदाम, भोजीपुरा, लखनऊ जं, गोरखपुर, गोण्डा, बस्ती, खलीलाबाद, बलरामपुर, ऐशबाग, सीतापुर, बढ़नी, बादशाहनगर, सिद्धार्थनगर स्टेशनों पर सामान्य श्रेणी कोचों के सामने ही जनता मिल, इकोनॉमी मिल तथा पानी के स्टाल लगाये जा रहे हैं, जिससे सामान्य द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्री खाने-पीने की सामग्री उनके कोच के पास ही उपलब्ध हो सकेगा।