Site icon Tejas khabar

यात्रियों ने एक्सप्रेस ट्रेन की चेनपुलिंग की ,ट्रेन 5 मिनट खड़ी रही

यात्रियों ने एक्सप्रेस ट्रेन की चेनपुलिंग की ,ट्रेन 5 मिनट खड़ी रही

यात्रियों ने एक्सप्रेस ट्रेन की चेनपुलिंग की ,ट्रेन 5 मिनट खड़ी रही

अछल्दा। दिल्ली- हावड़ा रेल मार्ग पर यात्रियों ने एक्सप्रेस ट्रेन की चेनपुलिंग कर दी। चेनपुलिंग अछल्दा स्टेशन से 500 मीटर पहले की ट्रेन बैसोली गांव के पास जा रुकी यात्री उतर कर भाग निकले जबतक आरपीएफ पहुँचती तब तक कोई भी यात्री पकड़ में नही आया। इटावा से कानपुर जा रही नेता जी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12312 शनिवार दोपहर 12:08 पर यात्रियों ने चेनपुलिंग कर दी ।

यह भी देखें : महान है सचिन, विराट की उनसे तुलना ठीक नहीं: मुरलीधरन

चेनपुलिंग होने के बाद ट्रेन की गति ज्यादा होने से ट्रेन अछल्दा स्टेशन से पहले बैसोली गांव के पास जा रुकी । ट्रेन 5 मिनट तक आउटर के बाहर खड़ी रही। ट्रेन रुकने यात्रियों उतर कर भाग निकले । स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को चेनपुलिंग की सूचना आरपीएफ को दी मौके पर पहुँची आरपीएफ को चेनपुलिंग करने वाले यात्री हाथ नही लगे और ट्रेन को रवाना किया गया।

Exit mobile version