Passenger traveling by standing at the gate fell from the train, condition critical

उत्तर प्रदेश

गेट पर खड़े होकर सफर कर रहा यात्री ट्रेन से गिरा, हालत गंभीर

By

July 22, 2020

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

महानंदा एक्सप्रेस से गिरा यात्री, सैफई रिफर

औरैया: ट्रेन में लापरवाह से यात्रा करना कई बार न केवल कष्टदायक हो जाता है बल्कि मौत के मुंह में भी धकेल देता है। दिवियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला। यहां ट्रेन में गेट के पास खड़े होकर सफर कर रहा एक यात्री चलती ट्रेन से पैर फिसल जाने से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने घायल रेलयात्री को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे सैफई रिफर कर दिया।

यह भी देखें…औरैया में कोरोना संक्रमितों को देर से खाना मिलने पर दो सस्पेंड

बुधवार को कानपुर से दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस में युवक सफ़र कर रहा एक यात्री ट्रेन के गेट पर खड़ा था। अचानक चलती ट्रेन में उसका पेर फिसल गया और वो फफूंद रेलवे स्टेशन के पास नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जीआरपी ने घायल युवक को जिला सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। बताया जा रहा है कि युवक की अभी तक पहचान नही हो पाई है। यात्री ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था तभी पैर फिसल जाने के कारण वह चलती ट्रेन से गिर पड़ा।

यह भी देखें…80 लाख से अधिक का कर्ज ना लौटाना पड़े इसलिए प्रॉपर्टी डीलर ने खुद ही रची थी अपहरण की कहानी

फिलहाल मौके पर पहुंची जीआरपी ने एंबुलेंस के माध्यम से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक का प्राथमिक उपचार हुआ। आम तौर पर रेल यात्री गेट पर खड़े होकर सफर करते हैं और दुर्घटना का शिकार होते है। इस सम्बन्घ में फफूंद जीआरपी चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि घायल यात्री को सैफई रिफर कर दिया गया है ।