तेजस ख़बर

जहर देकर की थी साथी की हत्या, हादसा बताने को हाथों में पकड़ा दिए थे बिजली के तार

police-auraiya
जहर देकर की थी साथी की हत्या, हादसा बताने को हाथों में पकड़ा दिए थे बिजली के तार

4 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार हत्यारोपी, 10 हजार का पुलिस ने घोषित कर रखा था इनाम

औरैया। जिले की बिधूना पुलिस ने शुक्रवार सुबह हत्या के मामले में पिछले चार वर्षों से फरार चल रहे एक 10 हजार रूपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने साथी की जहर देकर हत्या कर दी थी जबकि हादसे का रूप देने के लिए उसके हाथों में बिजली के तार पकड़ा दिए थे।

यह भी देखें… कानपुर में हिस्ट्रीशीटर के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, 8 पुलिसकर्मी शहीद

पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को यहां बताया कि आज सुबह पुलिस शान्ति व्यवस्था गस्त चैकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की तलाश कर रही थी उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि बेला तिराहे पर हत्यारोपी आरोपी खड़ा है जिस पर पुलिस ने घेरा बंदी कर लगभग 5ः30 बजे इनामी अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र राजबहादुर निवासी बबीना सुखचैनपुर को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी देखें…शहीदों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए, असाधारण पेंशन व एक सदस्य को सरकारी सेवा में लेंगे- सीएम

उन्होंने बताया कि उक्त हत्यारोपी बिजली फिटिंग कार्य करता था, जिसने वर्ष 2016 में कस्बा के मोहल्ला सूरजपुर में निवासी जय प्रकाश बाथम के मकान में बिजली फिटिंग का ठेका लिया था और मोहल्ला किशोरगंज निवासी 23 वर्षीय देवेन्द्र सिंह पुत्र रामअवतार के साथ काम कर रहा था। किसी बात से खिन्न होकर आरोपी ने दिनांक 25 मई 2016 को देवेन्द्र को जहर देकर मार दिया था

यह भी देखें…3 घंटे में खोज निकाला इटावा पुलिस ने 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को

और अपने आपको बचाने के लिए मृतक के हांथों में बिजली के तार पकड़ा दिये थे, जिससे लगे कि वह करंट से मरा है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत जहर खाने से बताए जाने के बाद पुलिस ने मामला 28 मार्च 2018 को हत्या में तब्दील कर मनोज की तलाश शुरू कर दी थी। न्यायालय ने अभियुक्त के विरूद्ध गिरफ्तारी अधिपत्र एवं 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की थी और पुलिस विभाग ने अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। उक्त इनामी अभियुक्त तभी से फरार चल रहा था जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

यह भी देखें…कानपुर में हिस्ट्रीशीटर के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, 8 पुलिसकर्मी शहीद

Exit mobile version