औरैया। छत्रपति शाहूजी विश्वविद्यालय कानपुर एवम् उससे संबद्ध विद्यालयों की विभिन्न शैक्षिक समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् औरैया द्वारा कानपुर विश्वविद्यालय का घेराव किया गया जिसमें 19 सूत्री मांगों का ज्ञापन कुलपति डा विनय कुमार पाठक को सौपा गया। जिस पर ध्यान केंद्रित करते हुए कुलपति ने 9 मांगों को तुरंत स्वीकारते हुए अन्य सभी मांगों को जल्द पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया।
यह भी देखें : तहसील दिवस की शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं
धरना प्रदर्शन के दौरान प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल, प्रांत मंत्री विक्रांत , इटावा विभाग संगठन मंत्री विद्या सागर एवम औरैया से विभाग संयोजक कुलदीप सेंगर , जिला संयोजक सुदीप सिंह, जिला संगठन मंत्री हिमांशु ,हर्षित , उपेंद्र,, आयुष शुक्ला, रोहित , प्रभाकर,विमल , उमंग , दिनेश , सोनू , भानु , समेत सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।