Home » परशुराम सेवा समिति इटावा ने हाईस्कूल व इंटर के 50 मेधावियों को सम्मानित किया

परशुराम सेवा समिति इटावा ने हाईस्कूल व इंटर के 50 मेधावियों को सम्मानित किया

by
परशुराम सेवा समिति इटावा ने हाईस्कूल व इंटर के 50 मेधावियों को सम्मानित किया

परशुराम सेवा समिति इटावा ने हाईस्कूल व इंटर के 50 मेधावियों को सम्मानित किया

इटावा  इकदिल- परशुराम सेवा समिति इटावा द्वारा आयोजित मेधावी सम्मान समारोह नगर पंचायत इकदिल के वैंकट हाल में किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य जवाहर लाल नेहरू इण्टर कालेज बुआपुर ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में विनोद कुमार पांडेय खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुरा, विशिष्ठ अतिथि डॉ.सौरभ दीक्षित अध्यक्ष नगर पंचायत इकदिल व राकेश पांडेय एआरपी बढ़पुरा उपस्थित रहे l कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी व भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया l कार्यक्रम में कवियत्री डॉ.वंदना तिवारी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की l कार्यक्रम में मुख्यअतिथि व विशिष्ठ अतिथियों का माल्यार्पण व बैच लगा कर समिति के पदाधिकरियों द्वारा स्वागत किया गया l

यह भी देखें: तीन सितंबर से शुरू होगा चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल,पोस्टर रिलीज

परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने समिति के बारे में जानकारी देते कहा कि परशुराम सेवा समिति का ग्यारहवां मेधावी सम्मान समारोह है l समिति हर वर्ग के बच्चों को सम्मानित करती है तथा समिति वरिष्ठ नागरिक सम्मान, वृक्षारोपण, स्वच्छता, जागरूकता, जल संरक्षण व पशु पक्षियों के लिए गर्मी में जगह जगह पानी की व्यवस्था करती है l कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यअतिथि विनोद कुमार पांडेय ने कहा समिति का यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है l उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि संगठन समाज के सभी वर्गों के बच्चो को सम्मानित करने का कार्य कर रहा है l कार्यक्रम में लगभग 50 छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा बॉबी, संरक्षक हरिप्रकाश चौधरी, संरक्षक बलराम तिवारी, प्रदेश सचिव रोहित चौधरी, जिलाध्यक्ष शिवाकांत दुबे, जिला सचिव रिंकू तिवारी, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गीतिका तिवारी, यश तिवारी, रिशल तिवारी आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश सचिव जयशिव मिश्रा ने किया l

यह भी देखें: आयुर्वेदिक दवाओं से बच्चों के शरीर पर नहीं पड़ता कोई भी प्रतिकूल प्रभाव – डॉ पूनम गौर

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News