इटावा | इकदिल परशुराम सेवा समिति उ.प्र. (रजि.) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट ने बताया कि आगामी 3 मई को अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जयन्ती पर इकदिल में परशुराम जी की भव्य झांकी के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी । उन्होंने बताया कि कार्यकम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं सभी पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौपीं गयी है ।
यह भी देखें : महिला कल्याण की 100 दिवसीय विशेष कार्ययोजना
प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सम्राट ने आगे बताया कि भव्य झांकी के साथ मोटरसाइकिल रैली का शुभारम्भ मुख्य चौराहे से होगा इसके बाद नगर का भ्रमण करते हुए माँ चामुण्डा देवी मंदिर परिसर प्रकाश कोल्ड स्टोर इकदिल में पहुंचेगी । वहाँ पर एक विचार गोष्ठी होगी उसके उपरान्त उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों व पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सम्मान किया जाएगा ।