- संसद में सांसद उठा चुके हैं मुद्दा
औरैया। औरैया जिले के दिबियापुर स्थित एनटीपीसी में संचालित केन्द्रीय विद्यालय को बंद किए जाने की आशंकाओं के बीच अभिभावकों ने एक बार फिर कक्षा 1 और 2 में शैक्षिक वर्ष 2022 -23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कराए जाने की मांग क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया से की है।
अभिभावकों का कहना है कि पूरे देश में संचालित केन्द्रीय विद्यालय में बच्चों के प्रवेश हो रहे हैं, लेकिन दिबियापुर से सटे एनटीपीसी में संचालित केन्द्रीय विद्यालय में बच्चों को प्रवेश नहीं दिए जा रहे हैं। सांसद रामशंकर कठेरिया एक बार सदन में इस मुद्दे को उठा चुके हैं, इसके बाद भी प्रवेश शुरू नहीं हुए। अभिभावको को सांसद ने सदन में इस बार प्रमुखता से मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया।
यह भी देखें: केंद्र व प्रदेश सरकार किसान हित में कार्य -रमाकान्त शर्मा
शनिवार को सांसद रामशंकर कठेरिया जिले के दौरे पर थे। दिबियापुर में अभिभावकों ने सांसद से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अभिभावकों ने बताया कि पिछले दो साल से एनटीपीसी कैंपस में स्थित जिले के एकमात्र केंद्रीय विद्यालय को बंद करने की बातें हो रही थीं। इसी क्रम में सत्र 2021-22 में कक्षा 1 में प्रवेश नहीं लिया गया था, जिसकी वजह से हमारे बच्चे केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश से वंचित रह गए। इस वर्ष भी विद्यालय से संपर्क करने पर सकारात्मक उत्तर नहीं मिला था। कक्षा 1 और 2 में प्रवेश नहीं दिया गया। इसका प्रमाण ये है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी दिबियापुर का नाम नहीं है।
यह भी देखें: संस्थानों से हेल्थ एटीएम मशीन क्रय किये जाने को डी एम ने दिए निर्देश
पोर्टल पर विद्यालय का नाम न होने का मतलब ये है कि प्रवेश नहीं लिया जायेगा। इसकी वजह से क्षेत्र की जनता बहुत परेशान है। जनता में काफी रोष है। विद्यालय में छात्रों का प्रवेश रोक कर विद्यालय बंद किया जा रहा है। सांसद रामशंकर कठेरिया ने आश्वासन दिया कि वह शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को सदन में फिर से प्रमुखता से उठाएंगे। कहा कि केंद्रीय विद्यालय जिले में रहना जरूरी है। इसके बाद सांसद कैंटीन संचालक लल्ला सविता के बेटे की मौत पर उनके घर गए। परिजनों को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राघव मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।