IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 40 में मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। दुबई की दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को धूल चटा दी। मैच के हीरो रहे भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे ने शानदार बल्लेबाजी की तो वही विजय शंकर ने भी मनीष पांडे का खूब साथ दिया इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर हैदराबाद की नैया पार लगाई। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 2 विकेट पर 156 रन बना मैच अपने नाम कर लिया।
हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के हालात शुरुआत में खराब हो गए थे कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेस्ट्रो जल्दी आउट हो गए। हैदराबाद एक समय 2.4 ओवर में 16 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था। ऐसे समय मनीष पांडे ने विजय शंकर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए नाबाद 140 रन की साझेदारी की। मनीष ने 4 चौके और 8 छक्के की मदद से 47 गेंद में नाबाद 83 रन बनाए। इस मौके पर उनका साथ दिया विजय शंकर ने उन्होंने भी छह चौकों की मदद से 51 गेंद में 52 रन बनाए। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट लिए।
अगर हम पॉइंट टेबल की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद 8 पॉइंट के साथ दोनों बने हुए हैं। हैदराबाद ने यह मैच जीतकर अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन में सबसे ज्यादा रन 36 बनाए। सैमसन के अलावा बेन स्टोक्स 30, रियान पराग 20, स्टीव स्मिथ 19 और जोस बटलर 9 रन बना पवेलियन लौटे। रॉबिन उथप्पा 19 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। राहुल तेवतिया 3 गेंद में 2 और जोफ्रा आर्चर एक चौके और एक छक्के की मदद से 7 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे।