Tejas khabar

भैंसोल ग्राम में मानक के अनुरूप नहीं बन रहा पंचायत घर

भैंसोल ग्राम में मानक के अनुरूप नहीं बन रहा पंचायत घर
भैंसोल ग्राम में मानक के अनुरूप नहीं बन रहा पंचायत घर

ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

फफूंद । थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भैंसोल में लाखों रुपये की लागत से बन रहे पंचायत घर के निर्माण में भारी घपला किया जा रहा है।निर्माण में पुरानी इमारत की निकली ईंटो को लगाकर मौरंग की जगह डस्ट से बने मसाले से जुड़ाई की जा रही है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कार्य मे घपले की जांच कराए जाने की मांग की है। थाना क्षेत्र फफूंद और विकास खण्ड अछल्दा की ग्राम पंचायत भैंसोल के गांव भैंसोल में लगभग ग्यारह लाख से अधिक लागत के इस्टीमेट से गांव में बने जूनियर व प्राथमिक विद्यालय के नजदीक दो कमरे व बरामदे की पुरानी बनी सरकारी इमारत को तोड़कर प्रधान की देख रेख में नए पंचायत घर का निर्माण किया जा रहा।निर्माण में नई ईंटों की बजाय तोड़ी गयी पुरानी इमारत की खस्ताहाल ईंटों को लगाया जा रहा है।

यह भी देखें: इटावा में टॉप-10 अपराधी अवैध असलहा सहित गिरफ्तार

ईंटों की जुड़ाई के लिए बनने वाले मसाले में भी मानक की धज्जियां उड़ाते हुए मौरंग की जगह डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है मसाले में सीमेंट की मात्रा भी मानक के अनुरूप नहीं मिलाई जा रही है।वहीं निर्माण की शुरुआत से ही जमीन के अंदर से आरसीसी पिलर नहीं बनाये गए हैं उसकी ढलाई के लिए ईंट की नींव के बीच जगह छोड़ दी गयी है।ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण में हो रहे घपलों को छुपाने के लिए जिस जगह पर पंचायत घर का निर्माण हो रहा है वहां ऊंची बाउंडरी वाल बनी है जिसके गेट में काम के समय अंदर से ताला बन्द कर दिया जाता है और काम बंद होने के बाद बाहर से ताला लग जाता है जिससे कोई ग्रामीण बाउंडरी के अंदर नहीं जा पाता है।

यह भी देखें: दत्तोपंत ठेंगड़ी की जन्मशती पर मेधावियों का सम्मान

ग्राम के सिंटू दीक्षित,कडोरीलाल,राम जी तिवारी,विश्राम सिंह,मदन गोपाल,शंकर लाल,हासिम,पदम् सिंह सहित आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर निर्माण कार्य की जांच कराए जाने की मांग की है।वहीं पंचायत घर के निर्माण में पुरानी ईंटे और मौरंग की जगह डस्ट के प्रयोग करने को लेकर मौके पर मौजूद पंचायत घर का कार्य देख रहे ग्राम प्रधान सीता देवी के प्रतिनिधि राहुल पाल ने बताया की इमारत टूटने के बाद ईंट का नींव में प्रयोग किया जा रहा है।इस्टीमेट में पुरानी ईंट व डस्ट से सम्बंधित जानकारी करने पर वह कोई जबाब नहीं दे पाए।

यह भी देखें: औरैया में सीएमओ समेत 15 और नए पॉजिटिव मिले

Exit mobile version