Tejas khabar

पंचायत चुनाव तय करेगा विधानसभा चुनाव की दिशा-शिवपाल सिंह यादव

इटावा: प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव ने आज सैफई के जीजीआईसी केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।शिवपाल ने मीडिया से बएट करते हुए कहा कि हमने अंसुल यादव को अपना समर्थन दिया है।हम सभी सीटों में चुनाव जीतेंगे।पूरे प्रदेश में प्रत्याशी खड़े किए है और हम जीत रहे है।सैफई में 25 साल बाद हो रहे प्रधानी के चुनाव पर कहा कि हमलोगों ने रामफल बालिमिकी को खड़ा किया है और वह चुनाव जीत रहा है। कुछ लोगों ने साजिश के तहत दूसरा प्रत्याशी खड़ा किया। शिवपाल ने कहा अंसुल यादव पुनः जिला पंचायत अध्यक्ष बनेंगे।

प्रसपा के द्वारा सपा प्रत्याशियों को जिला पंचायत सदस्यों को समर्थन आगामी विधान सभा मे जारी रहेगा तो शिवपाल ने कहा अभी बहुत टाइम है 2 मई के बाद शुरुआत होगा।अभी बहुत टाइम।पंचायत और विधानसभा के चुनाव अलग है ।उन्होंने कहा कि सभी सेक्युलर पार्टियां मिलकर चुनाव लड़े जिससे भाजपा को हराया जा सके। वही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अंशुल यादव को हमने समर्थन किया है और पसाथ मे चुनाव लड़ रहे है तो जीतेंगे भी।सैफई में पहली बार हो रहे चुनाव पर कहा कि गांव के सभी लोग रामफल को जीता रहे है लेकिन कुछ लोगो ने षड्यंत्र के तहत दुसरे प्रत्याशी को खड़ा किया है उसका जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जाएगा।

Exit mobile version