तेजस ख़बर

पान कुंवर विद्यालय ने उठाया निरक्षरों को साक्षर बनाने का बीड़ा

शिक्षा की अलख जगाने को गांव गांव चलेगा अभियान

इटावा: निरक्षरों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए पान कुंवर इंटरनेशनल कॉलेज आगे आया है। साक्षरता दिवस पर दो दर्जन से अधिक निरक्षर लोगों को हस्ताक्षर करना सिखाया गया। साथ ही स्कूल प्रबंधन ने इस कार्यक्रम को पूरे एक हफ्ते तक जारी रखने का संकल्प लिया है। इस दौरान आसपास के गांवों में निरक्षर लोगों की पहचान की जाएगी और उन्हें साक्षर बनाने का काम किया जाएगा। मानिकपुर ग्वालियर हाइवे स्थित पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को साक्षरता दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के मानिकपुर विशु, मानिकपुर मोहन, कराहीपुरा आदि गांव के दो दर्जन से अधिक निरक्षर लोगों ने हिस्सा लिया।

यह भी देखें…पराली जलाने से किसानों को मिलेगा छुटकारा, कृषि विभाग यंत्रों पर दे रहा है अनुदान

कार्यक्रम के मुख्य अथिति किड्स वैली के प्रधानाचार्य कौशल किशोर ने कहा कि आज के दौर में हर व्यक्ति का शिक्षित होना समाज के साथ साथ पूरे देश के लिए आवश्यक है। शिक्षित व्यक्ति अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरुक रहता है। प्रबन्धक कैलाश चंद्र यादव ने अथिति का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत व आभार व्यक्त किया। और कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को हस्ताक्षर करना सिखाया गया।

यह भी देखें…भारतीय मीडिया भी हो ग्लोबल- पीएम मोदी

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अब गांव गांव अभियान चलाया जाएगा और लोगों को साक्षर बनाया जाएगा । इस दौरान स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएँ और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version