Tejas khabar

पाखी हेगड़े का गाना म्यूजिक चैनल ‘कबीरा म्यूजिक’ से हुआ रिलीज

पाखी हेगड़े का गाना म्यूजिक चैनल 'कबीरा म्यूजिक' से हुआ रिलीज
पाखी हेगड़े का गाना म्यूजिक चैनल ‘कबीरा म्यूजिक’ से हुआ रिलीज

मुंबई । भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने अपने म्यूजिक चैनल कबीरा म्यूजिक से पहला गाना रिलीज कर दिया है।नवरात्र के अवसर पर पाखी हेगड़े ने म्यूजिक चैनल कबीरा म्यूजिक से एक देवी गीत रिलीज किया है। इस गाने को पाखी ने संतोष कुमार के साथ मिलकर गया है। म्यूजिक, लिरिक्स और कम्पोजिंग शुभम यादव ने किया है। एडिटर सूरज गुप्ता हैं।

यह भी देखें : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘अद्भुत’ का टीजर रिलीज

पाखी हेगड़ ने म्यूजिक चैनल के लिए सबों से सपोर्ट और आशीर्वाद मांगा है। पाखी हेगड़े ने कहा, “इस चैनल पर सबसे पहले मेरी आवाज में देवी गीत रिलीज होगी। इसके अलावा भी कई शानदार और खूबसूरत गाने हैं, जो इस चैनल से आने वाले हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारी नई शुरुआत लोगों को पसंद आएगी। लोग इसे सराहेंगे। क्योंकि हम इसे अलग अंदाज में लेकर आ रहे हैं। हम अपने चैनल से एक से बढ़कर एक शानदार गाने लेकर आएंगे।”

गाना देखने के लिए : PLAY NOW

Exit mobile version