परिवारी जनों के बीच मचा कोहराम
औरैया | खबर औरैया जिले के थाना एरवाकटरा कटरा से है। जहां हाईटेंशन विधुत लाइन की चपेट में आने से एक बृद्ध की दर्दनांक मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। म्रतक के परिजनों ने विभाग पर लाहपरवाही का आरोप लगाया है। आपको बतादें कस्बा एरवाकटरा के मोहल्ला तकिया गांव में यह दर्दनांक हादसा उस समय घटित हुआ जब बृद्ध मेवाराम यादव नवनिर्मित मकान को देखने के लिये ऊपरी सतह पर गये हुये थे। जहां मकान के करीब से निकली हाईटेंशन लाइन के दौड़ते करंट की चपेट में आ गये।
यह भी देखें : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास
जिसके चलते वह जमीन पर जा गिरे। इस दौरान उनकी दर्दनांक मौत हो गयी। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना को लेकर विभाग पर लाहपरवाही का आरोप लगाया है। म्रतक मेवाराम के परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी गयी। वही जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर म्रतक के भतीजे ने पूरी जानकारी दी है।