- दिव्य दृष्टि से देखकर पोस्टर को छूकर सराहना कर दिया अपना विशेष आशीर्वाद
इटावा । जनपद में विगत 13 से 21 सितंम्बर तक चल रही प्रभु श्री राम दिव्य कथा के दिव्य वाचक श्रीराम कथा के मर्मज्ञ ज्ञाता, विलक्षण प्रतिभा के धनी परम विद्वान,अनेकानेक प्रामाणिक ग्रंथो के रचयिता,वेदों ,शास्त्रों, पुराणों के ज्ञाता ,अद्भुत कथावाचक पद्मभूषण श्री तुलसी पीठाधीश्वर चित्रकूट धाम, विकलांग विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी ने भी आज सर्पदंश जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन किया। गुरु श्रेष्ठ को सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी द्वारा जनपद में अपना विशेष कार्यक्षेत्र व अपना पूर्ण परिचय देकर जनपद में चलाये जा रहे सर्पदंश जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई।
यह भी देखें : निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थी जल्द कराएं आधार लिंक
जिसे सुनकर गुरूश्रेष्ठ बेहद ही प्रसन्न हुये। उन्होंने संस्था ओशन के द्वारा चलाये जा रहे सर्पदंश जागरूकता अभियान के पोस्टर को स्वयं ही अपने हाथों में लेकर अपनी दिव्य दृष्टि से देखकर छूकर पोस्टर की मुक्त कंठ से सराहना करते हुये कहा कि,यह बहुत ही सुंदर कार्य है कृपया इसे राष्ट्रीय स्तर तक आगे ले जाइये। तत्पश्चात अभियान को अपना विशेष आशीर्वाद भी दिया। पोस्टर के विमोचन में साथ मे श्री रामकथा के प्रमुख आयोजक रविन्द्र तिवारी उर्फ (गुड्डू तिवारी) व संस्था ओशन के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर डॉ पीयूष दीक्षित एवं सहयोगी विशाल रावत भी मौजूद रहे।