- कई किसान बैनामा के बावजूद नहीं छोड़ रहे कब्जा
- एक्सप्रेस वे पर पड़ने वाले धार्मिक स्थल लोगों की सहमति से दूसरी जगह शिफ्ट किए जाएं
औरैया। जिले से गुजर रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे परियोजना संरक्षण में आ रही समस्याओं को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजना को रफ्तार देने में आ रही बाधाओं को दूर किया जाए।
यह भी देखें : अब टिड्डी दल के संभावित हमले से निपटना चुनौती
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार ककोर में हुई इस बैठक में युपीडा प्रतिनिधि, निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि, तहसीलदार और लेखपालों ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण करा रही कंपनी के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को कुछ जगह किसानों द्वारा बैनामा होने के बाद भी कब्जा न छोड़ने व कई जगह धार्मिक स्थल होने के कारण आ रही रुकावट के बारे में अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जहां धार्मिक स्थल की वजह से समस्या आ रही है वहां पर लोगों की सहमति लेकर धार्मिक स्थल को किसी अन्य उचित जगह पर स्थानांतरित कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों द्वारा अपनी जमीन का बैनामा किया जा चुका है एवं उनका भुगतान भी हो चुका है, ऐसे किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया जाए। एडीएम रेखा एस चौहान ने लेखपालों को निर्देश दिए कि जो बैनामा संबंधी मामले कोर्ट में लम्बित हैं ऐसे मामलों की सूची उपलब्ध कराएं।