पंचायत का समग्र विकास मेरी पहली प्राथमिकता : साधना शाक्य

औरैया

पंचायत का समग्र विकास मेरी पहली प्राथमिकता : साधना शाक्य

By Tejas Khabar

May 28, 2024

फफूंद/औरैया । फफूंद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुरवैस विकास की ओर तेजी से अग्रसर है जहां गांव के प्रधान द्वारा गाँव के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत्न रहते हुए पंचायत का कायाकल्प किया है और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित किया है तथा पंचायत को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता की दहलीज पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिससे ग्रामीणों ने भी प्रधान द्वारा पंचायत में किये गए विकास कार्यों को लेकर अपनी खुशी ज़ाहिर की है।

यह भी देखें : अयाना थाना का विवेचना कक्ष व बैरक हुआ हस्तांतरित

क्षेत्र के अछल्दा रोड स्थित ग्राम पंचायत रामपुर वैस विकास की ओर तेजी से अग्रसर है।गांव में बनी चमचमाती हुई सीसी सड़के गांव की स्वच्छता को प्रदर्शित कर रहीं हैं जिससे ग्रामीणों तथा राहगीरों को बरसात के मौसम में भी किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत गाँव मे बने आरआरसी सेंटर तथा कूड़ा केंद्र गाँव को स्वच्छ रखने में अहम योगदान निभा रहे हैं।गांव में जगह जगह गोबर की खाद्य के गड्ढे बने हुए हैं जिसे ग्रामीणों द्वारा प्रयोग में लेते हुए गांव में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाता है।वहीं गांव में बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय का सुन्दरीकरण कराके उसका कायाकल्प किया गया है।

यह भी देखें : ऑटो चालक को पीटकर किया घायल

गांव की प्रधान साधना शाक्य ने बताया कि अमृत सरोवर अभियान के तहत गांव में बने अमृत सरोवर का मनरेगा के तहत कच्चा काम चल रहा है और स्वच्छ भारत मिशन के तहत उसका सुंदरीकरण भी कराया जाएगा,उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में चारों ओर स्वच्छता है और गांव में अधिकतर सीसी रोड बने हुए हैं तथा ग्रामीणों को वृद्धा/विधवा पेंशन और स्वच्छ शौचालयों से लाभान्वित कराते हुए सरकार की योजनाओं को उनतक पहुंचाया गया है।उन्होंने कहा अगर कुछ लोग इन योजनाओं से वंचित हो गए हैं उनकी जांच कराकर उनको भी लाभान्वित किया जाएगा।