Home » फर्रुखाबाद में आईपीएल सट्टेबाजी के 15 लाख से अधिक बरामद ,नोट गिनने की मशीन भी मिली

फर्रुखाबाद में आईपीएल सट्टेबाजी के 15 लाख से अधिक बरामद ,नोट गिनने की मशीन भी मिली

by
फर्रुखाबाद में आईपीएल सट्टेबाजी के 15 लाख से अधिक बरामद ,नोट गिनने की मशीन भी मिली
फर्रुखाबाद में आईपीएल सट्टेबाजी के 15 लाख से अधिक बरामद ,नोट गिनने की मशीन भी मिली
  • पुलिस ने बंदी संकल्प सेना प्रमुख के घर भाई की तलाश में मारा छापा
  • भारी हंगामे के बाद आरोपी भाई को ले जा सकी पुलिस, एक अन्य की तलाश

फर्रुखाबाद । यूपी के फर्रुखाबाद में शहर की घनी आवादी वाले रायदीप चंद्र मोहल्ले में पुलिस ने आईपीएल की सट्टेबाजी को लेकर नंदी संकल्प सेना के प्रमुख के घर छापा मार कर 15 लाख रुपए से अधिक की नकदी, नोट गिनने की मशीन बरामद करने के साथ एक आरोपी को दबोचा है। छापे के दौरान युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगाने की कोशिश की तो पुलिस बैकफुट पर आ गई। हंगामा,नोकझोंक के बीच पुलिस छापे की कार्यवाही पूरी कर युवक को साथ ले जा सकी। पुलिस को भागे हुए नंदी संकल्प सेना प्रमुख के एक भाई की तलाश है।

पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह की अगुआई में गुरुवार सुबह एसओजी टीम मऊदरवाजा थाना पुलिस को साथ लेकर रायदीप चंद्र मोहल्ले में नंदी संकल्प सेना के प्रमुख विक्रांत अवस्थी के घर छापा मारने पहुंची। पुलिस को उनके भाई राहुल अवस्थी की तलाश थी।

यह भी देखें : गांधी जयंती पर रोपे 151पौधे और गाई रामधुन

सुबह 8 बजे पहुंची पुलिस, काफी देर बाद खुला दरवाजा

पुलिस सुबह 8 बजे जब पहुंची तो घर का दरवाजा बंद था। पुलिस ने जब दरवाजा खटखटाया तो गेट नही खोला गया ऐसे में पुलिस बाहर की ओर बैठ गई। बाद में जब परिजनों से बातचीत के बाद घर का दरवाजा खोला तो पुलिस अंदर छानबीन करने के लिए जुट गई। इस बीच मीडिया को देखकर नंदी संकल्प सेना के प्रमुख विक्रांत अवस्थी ने पुलिस पर निशाना साधा। कहा कि पुलिस बेवजह उनके परिवार का उत्पीड़न कर रही है। इस बीच घर में मां, पिता व परिवार के अन्य लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। छानबीन के दौरान पुलिस जब घर में नीचे की ओर उतरकर गई तभी विक्रांत के भाई विकास अवस्थी ने घर में खड़ी बाइक से पेट्रोल निकालकर अपने ऊपर छिड़क लिया और तेज चिल्लाकर माचिस खोजने लगा, पिता के हाथ में भी पेट्रोल की बोतल थी। इस पर पुलिस बैकफुट पर आ गई और बचाने में जुट गई। जैसे तैसे पुलिस ने अंदर और बाहर निकलकर बिगड़ रही स्थिति को संभाला। पुलिस ने विकास अवस्थी को अपनी निगरानी में लिया और पेट्रोल छिड़का होने पर उसे लोहिया अस्पताल लेकर चली गई। यहां पुलिस ने उसका चेकअप कराया और फिर उसे अपने साथ ले गई।

यह भी देखें : जयंती पर याद किए गए गांधी व शास्त्री

पुलिस पर कैमरा तोड़ने व डीवीआर ले जाने का आरोप

इस बीच घर में इससे पहले विक्रांत की पुलिस से नोकझोंक हुई। विक्रांत ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके घर का कैमरा तोड़ दिया है, और डीवीआर निकाल लिया है। जब मामला आगे बढ़ा तो एसपी को पूरे मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने यहां कार्रवाई शुरू रखी और बाद में यहां से निकल गई। एसपी अनिल मिश्र ने बताया कि आईपीएल की सट्टेबाजी को लेकर विकास अवस्थी को गिरफ्तार किया गया है।15 लाख 28 हजार 570 रुपए बरामद किए गए हैं।उन्होंने बताया कि घर से नोट गिनने की एक मशीन के अलावा सट्टा लिखने की सामग्री भी बरामद की गई है।

यह भी देखें : 5 करोड़ 80 लाख की लागत से बनकर तैयार होगा वातानुकूलित रोडवेज बस स्टैंड सदर विधायक ने भूमि पूजन कर रखी आधारशिला

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News