Over 100 people are losing their lives in road accidents in Farrukhabad annually

फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद में सालाना 100 से अधिक लोग सड़क हादसों में गंवा रहे जान

By

November 27, 2020

5 सालों में 665 लोगों की हुई सड़क हादसों में मौत ,1130 लोगों के खून से सनी सड़कें

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में जितनी मौतें किसी आपदा में नहीं होती हैं, जितनी हर साल सड़क हादसों में हो जाती हैं। कारण बढ़ती आबादी और संसाधनों के सामने सड़कें संकरी साबित हो रही हैं. यही कारण है साल दर साल सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जाती है. इन हादसों में न जाने कितने घरों का कमाई का स्त्रोत समा जाता है तो कई लोगों को जिदगी भर का कष्ट दे जाता है.पिछले पांच सालों के ही आंकड़े ले लिए जाएं तो 665 लोगों की जान सड़क हादसों में चली गई और 1130 लोगों के खून से सड़क लाल हो चुकी है. इसलिए सड़क पर चलें तो यातायात के नियमों का पूरी तरह से पालन करें.जिले में खराब सड़कें तो हादसों का बड़ा कारण है तो कोहरा उसमें कोढ़ में खाज की तरह काम करता है. कोहरे का मौसम आ रहा है तो वाहन चलाते वक्त खास सतर्कता बरतें.

यह भी देखें…कृषि राज्य मंत्री ने दिबियापुर के मतदाता सम्मेलन में प्रत्याशी को जिताने की अपील की

हर साल सरकार की ओर से यातायात विभाग ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए यातायात माह, यातायात पखवारा आदि कार्यक्रम चलाता है. इसके बावजूद दुर्घटनाएं हो रही हैं. पिछले पांच वर्षों में जनपद में हुई दुर्घटनाओं पर नजर डालें तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आते हैं. सड़क पर वाहन इस कदर फर्राटा भरते हैं कि शायद ही कोई दिन जाता हो जब दुर्घटनाएं न होती हों.हालांकि पुलिस के आंकड़ों पर गौर करें तो दर्शाए जा रहे आंकड़ों से घायलों की संख्या कहीं अधिक होगी. अधिकांश लोग घायल होने के बाद पुलिस कार्रवाई करने के बजाय इलाज कराकर चुप बैठ जाते हैं. जगह-जगह लगे चेतावनी बोर्ड को भी वाहन चालक नजरंदाज करते हैं.तीन-तीन सवारियां बैठाकर बाइक सवार फर्राटा भरते हैं. सेंट्रल जेल चौकी के सामने बरेली हाइवे के फुटपाथ पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहन भी हादसों की गवाही दे रहे हैं.

यह भी देखें…विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ही संविधान का प्राण

इस वर्ष हुईं प्रमुख दुर्घटनाएं

पांच वर्षो में बढ़े वाहन

पांच वर्ष में हुए सड़क हादसे

साल – दुर्घटनाएं – मृतक – घायल

2016 – 239 – 118 – 228

2017 – 267 – 119 – 251

2018 – 232 – 154 – 229

2019 – 296 – 145 – 216

2020 – 270 – 129 – 206 (20 नवंबर तक)

वहीं राहगीर गोविंद शुक्ला से बात हुई तो उन्होंने बताया रोड ठीक नहीं है रोड की व्यवस्था ठीक नहीं है. फर्रुखाबाद जिले में सांसद हैं विधायक हैं कोई सुनने वाला नहीं है. इस मामले को कोई संज्ञान में नहीं ले रहा है. तभी यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. वहीं राहगीर नरसिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया सड़कों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. अगर सांसद विधायक इस तरफ ध्यान देते तो रोड सुधर जाते हैं एआरटीओ शांति भूषण पांडे ने बताया जनपद को घटना मुक्त बनाया जा सके. इसके लिए स्कूली बच्चों के माध्यम से चालान के माध्यम से अन्य संसाधनों से जागरूक करने का प्रयास करते हैं. जिससे दुर्घटनाएं कम हो सके.

अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आदित्य कुमार जो मार्ग बरसात में क्षतिग्रस्त हुए थे. सरकार द्वारा धन आवंटन किया जा चुका है. कोई भी मार्ग ऐसा नहीं रह गया जाएगा. जिसका काम मरम्मत न हुआ हो और आगे के कार्य स्वीकृत हो रहे हैं. जल्दी सभी रोड को सही किया जा रहा है.