उदयपुर में हुई घटना से आक्रोश लोगों ने दिया सदर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन,

औरैया

उदयपुर में हुई घटना से आक्रोश लोगों ने दिया सदर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन

By

July 01, 2022

दिबियापुर। उदयपुर राजस्थान में कन्हैया लाल टेलर की बेरहमी से दिनदहाड़े दिल दहलाने वाली हत्या के विरोध में जन जागरण समिति ने नगर के प्रबुद्ध और वरिष्ठ नागरिकों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम मनोज कुमार सिंह को सौंपा। लोगों ने हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की। जन जागरण समिति के कार्यालय गुंजन रोड दिबियापुर में बैठक हुई। जिसमें उदयपुर की घटना की निंदा की गई। इसके बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि कन्हैयालाल टेलर के हत्यारों को एक सप्ताह के अंदर फांसी दी जाए ।

यह भी देखें : फूड लाइसेंस अनिवार्य करना व्यापारियों के हित में नहीं

राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग के साथकन्हैयालाल टेलर के परिवार को एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी दी जाए। कन्हैयालाल टेलर के परिवार को स्थाई रूप से निःशुल्क सरकारी सुरक्षा प्रदान की जाए। उदयपुर शहर में कन्हैयालाल टेलर का स्मारक बनवाया जाये। कानून व्यवस्था में नाकाम रही राजस्थान की गहलोत सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।

यह भी देखें : विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ,घर-घर तलाशे जाएंगे मरीज

इस मौके पर प्रमुख रूप से महेश पांडे सोने लाल प्रजापति पूर्व प्रबंधक रमेश चंद्र तिवारी पूर्व प्राचार्य महावीर शुक्ल पूर्व प्राचार्य योगेश्वर पांडे धर्माचार्य प्रमुख विश्व हिंदू परिषद उदय प्रताप सिंह सिंगर रमेश कुमार शुक्ल, पूर्व नायब तहसीलदार अटल बिहारी चतुर्वेदी, राम नाथ त्रिपाठी उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन के के सिंह, पंकज तिवारी, आकाश मिश्र, असित पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी देखें : पुलिसकर्मियों को बलवा रोकने के लिये कराई गई मॉक ड्रिल