औरैया। शनिवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के व्यापारियों ने ज्ञापन पुलिस अधीक्षक औरैया को संबोधित पुलिस क्षेत्राधिकारी औरैया के द्वारा सौंपा , जिसमें व्यापारियों ने शहर की यमुना रोड स्थित व्यापारी दीपचंद पुरवार के यहां वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर अपराधियों के द्वारा की गई लूटपाट व दिबियापुर में फफूंद चौराहा स्थित सर्राफा व्यवसाई के यहां की गई टप्पेबाजी के संदर्भ में एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी के द्वारा सौंपा।
यह भी देखें : पंजाब सरकार ने दिल्ली में हिंसा फैलाने वाले लोगों को दो लाख का मुआवजा देने का किया एलान
व्यापारियों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए क्षेत्राधिकारी से कहा कि औरैया समेत पूरे जनपद में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है , और अपराधी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। जिससे व्यापारी भयभीत हैं। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजेश बाजपेयी, स्वतंत्र अग्रवाल, राम कुमार विश्नोई, नगर अध्यक्ष अमर विश्नोई, उमेश वर्मा, अजय अग्निहोत्री, युवा जिला अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, रितेश गुप्ता,सक्षम गुप्ता, रानू पांडे, वीरेंद्र पाठक, रविशंकर शुक्ला, देवेश शुक्ला, भानु राजपूत, रिपुसूदन दीक्षित,गोपाल दुबे, मयंक शुक्ला, अन्नू मोबाइल, नीलू पुरवार, राजा दीक्षित, नितिन अग्रवाल, मोहित बाजपेयी सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।