Home » इटावा में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज व आरक्षी सस्पेंड

इटावा में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज व आरक्षी सस्पेंड

by

इटावा: कार्य के प्रति लापरवाही करने तथा अनुशासनहीनता के आरोप में चौकी प्रभारी नया शहर, सदर कोतवाली व एक आरक्षी। को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी, कर्मचारिगणों को अनुशासन में रहकर अपने-अपने कार्य सम्पादित करने हेतु कडे निर्देश निर्गत किए गए हैं तथा ऐसा न करने वालों के विरूद्व कठोर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक द्वारा प्रेषित की गयी रिपोर्ट जिसमें कहा गया है कि प्रथम दृष्टया जांच उपरान्त थाना कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अनीश उर्फ पाशू से निरंतर सम्पर्क में रहते हुए उसके विरूद्व कोई भी निरोधात्मक कार्यवाही न करने एवं थाना पुलिस संबंधी सभी गोपनीय सूचनाएं उक्त हिस्ट्रीशीटर को फोन के माध्यम से बताए जाने के जानकारी आई है।

यह भी देखें…गुलरिहा में स्वरोजगार योजना का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा सदर कोतवाली के नया शहर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार तथा आरक्षी बबलू अली को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है तथा जांच प्रचलित है। उक्त कार्यवाही के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नेसम्बन्ध पुलिस कर्मियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने तथा किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाये जाने पर उसके विरूद्व कठोर दंण्डात्मक कार्यवाही अम्ल में लायी जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News