तेजस ख़बर

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में आई 87 शिकायतें 14 का हुआ निस्तारण

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में आई 87 शिकायतें 14 का हुआ निस्तारण

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में आई 87 शिकायतें 14 का हुआ निस्तारण

औरैया। बिधूना तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 87 फरियादियों द्वारा शिकायती पत्र दिए गये जिसमें 14 शिकायतों का संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों का जल्द निष्पक्ष ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। इस संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और उनका निष्पक्ष ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

यह भी देखें : बीहड़ी क्षेत्र में स्थित बाला जी मंदिर पर सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता किसी भी कीमत पर क्षम्य नहीं होगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी निशांत तिवारी ,उप जिलाधिकारी न्यायिक राम अवतार वर्मा ,सीओ अशोक कुमार सिंह ,तहसीलदार रणवीर सिंह, कानूनगो जगदेव सिंह ,कानूनगो यशोधान पाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Exit mobile version