औरैया। मुखबिर की सूचना पर जिलाबदर अभियुक्त फहीम उर्फ फाता पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला मेवातियान जो कि जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गुण्डा एक्ट की कार्यवाही में जिलाबदर किया गया था उसे योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर नुमाइस ग्राउन्ड की दीवार के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिन्दा कार0 12 बोर नाजायज बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0, सुरेश चन्द्र, का0 जितेन्द्र सिंह ,का0 धीरेन्द्र कुमार है । उधर थाना फफूँद के उ0नि0 देवी सहाय द्वारा भ्रमण के दौरान अभियुक्त दर्शन सिंह चौहान पुत्र जोधा सिंह निवासी पाता फफूंद थाना फफूंद जनपद औरेया को धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 1 किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ । वही थाना बेला के उ0नि0 उदयवीर द्वारा वांरटी अभियुक्त संतोष पुत्र विजय बहादुर निवासी खुर्रम पुरवा थाना गुरसहाय गंज जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया । संबंधित धारा 498a/504/506 आईपीसी मे वारंटी था । उधर जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से 3 अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
जिलाबदर सहित अन्य अभियुक्त हुए गिरफ्तार , नाजायज तमंचा देसी 12 बोर व 2 अदद जिंदा बरामद
165
previous post