Tejas khabar

सीएम योगी के करीबी अधिकारी ओएसडी मोती लाल सिंह की सड़क हादसे में मृत्यु

सीएम योगी के करीबी अधिकारी ओएसडी मोती लाल सिंह की सड़क हादसे में मृत्यु

सीएम योगी के करीबी अधिकारी ओएसडी मोती लाल सिंह की सड़क हादसे में मृत्यु

बस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के रूप में गोरखपुर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में तैनात पूर्व पीसीएस अधिकारी मोती लाल सिंह की बीती देर रात बस्ती जिले में हुए सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना में उनकी पत्नी और वाहन चालक घायल हैं। मुख्यमंत्री योगी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

यह भी देखें: झांसी: काम में लापरवाही व अनुशासनहीनता दिखाने पर वन दरोगा निलंबित

लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय ने सड़क हादसे में सिंह की मौत होने की पुष्टि करते हुए बताया कि योगी ने इस पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, गोरखपुर के मोती लाल सिंह जी के सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन पर शोक प्रकट किया है। महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Exit mobile version