Tejas khabar

विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास को उत्कृष्टता प्रदान करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय की प्राथमिकता __ प्रो इकरार अहमद

विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास को उत्कृष्टता प्रदान करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय की प्राथमिकता __ प्रो इकरार अहमद

दिबियापुर। सोमवार को बेला रोड पर स्थित विवेकानंद ग्रामोघोग स्नातकोत्तर महाविघालय में प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेशित विघार्थियो का परिचय सम्मेलन के साथ कक्षाएं शुरू हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इकरार अहमद ने प्रवेशित विद्यार्थियों के परिचय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान ही ऐसा मार्ग है जिसके द्वारा सफलता शत प्रतिशत मिलती है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित की गई है ।अतः महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति को निरंतर संचालित करते हुए प्रवेश प्रक्रिया भी संचालित हो रही है। प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय में संचालित प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं।

यह भी देखें : कन्नौज सांसद ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग किया सहभोज

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग सेल के माध्यम से विद्यार्थियों को कैरियर के प्रति जागृत करते हुए उनकी रुचि के अनुकूल विद्यार्थियों को उचित दिशा प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आधुनिक आवश्यकता के अनुसार कौशल विकास के अंतर्गत कंप्यूटर शिक्षा ,खाद्य प्रसंस्करण , इंग्लिश स्पीकिंग तथा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा की ओर विशेष ध्यान आकर्षित किया जा रहा है।

विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास को उत्कृष्टता प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना , रोवर्स रेंजर्स तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय की प्राथमिकता है। नई तकनीक जैसे स्मार्ट क्लास ,डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से विद्यार्थियों को भूमंडलीकरण के अनुकूल विद्यार्थियों को तैयार करने का संकल्प महाविद्यालय का है। अकादमिक प्रोत्साहन हेतु समय-समय पर वर्कशॉप तथा सेमिनार का आयोजन भी किया जा रहा है ।

यह भी देखें : थाना परिसर में मोहर्रम के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई

विद्यार्थियों हेतु पुस्तकालय से निशुल्क पुस्तकें तथा विभिन्न संस्थाओं जैसे विज्ञान वर्ग के छात्रों हेतु इंस्पायर योजना, छात्राओं हेतु सुमंगला योजना तथा अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए मौलाना आजाद फाउंडेशन की छात्रवृत्तियां विद्यार्थियों को सहज रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं। परिचय सम्मेलन से पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर मालार्पण किया।और सभी विद्यार्थियों को महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी एक बुक वितरित की।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ इकरार अहमद, डॉक्टर इफ्तिकार हसन,उप प्राचार्य डॉ रीना आर्य, डॉक्टर आलोक यादव, डॉ राकेश तिवारी, डॉ संदीप ओमर आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version